रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत|

रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत| post thumbnail image

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सात विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।ट्रेंट बोल्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

मुंबई ने लगाया जीता का ‘चौका

SRH vs MI Highlights IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम की जारी सीजन में लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही मुंबई 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं हैदराबाद की टीम 6 हार के साथ नौवें स्थान पर बरकरार है।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट किया। विल जैक्स 19 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक ने दो रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जयदेव, मलिंगा और जीशान ने 1-1 विकेट लिया।

S।

रोहित और सूर्या की तूफानी पारी

लय में लौट चुके रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.

16वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने जीशान अंसारी के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। सूर्या ने 19 गेंद पर 40 रन बनाए। उनके साथ तिलक वर्मा भी नॉटआउट रहे।  तिलक वर्मा (2) ने इस औपचारिकता को पूरा किया.

क्लासेन-मनोहर ने दिया लड़ने लायक स्कोर


हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है. हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद में 71 रन की पारी खेली. उन्हें 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच करवाया|

मैच के आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने अभिनव मनोहर और हर्षल पटेल को आउट किया. अभिनव मनोहर ने 37 गेंद में 43 रन बनाए. हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके.

ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. दीपक चाहर ने 2, जबकि जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 70 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई|

मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मज़बूत

हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ी में जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे मुंबई की आक्रामक बल्लेबाज़ी को रोकने में नाकाम रहे. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मज़बूत हो गई हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह हार झटका साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post