विराट कोहली की शानदार पारी के बाद हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाजी RCB की घर में पहली जीत|

विराट कोहली की शानदार पारी के बाद हेजलवुड की खतरनाक गेंदबाजी RCB की घर में पहली जीत| post thumbnail image
RR vs RCB के बीच खेले गए मैच में RCB ने विराट कोहली के 70 रनों की बदौलत RR को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराकर घर में पहली जीत हासिल की|हेज़लबड मैच के सबसे बड़े हीरो|RR के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी| 

बेंगलुरु में खुला RCB का जीत का खाता|

RCB vs RR IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी।

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में ये छठी जीत है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने जारी सीजन में सातवां मुकाबला गंवाया है।

विराट कोहलीऔर देवदत्त पडिक्कल की शानदार हाफ सेंचुरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सातवें ओवर में पहला झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। हसरंगा ने उन्हें आउट किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी हुई। कोहली 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। आर्चर ने कोहली को आउट किया। कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें संदीप ने आउट किया। कप्तान रजत पाटीदार तीन गेंद में एक रन ही बना सके। टिम डेविड 15 गेंद में 23 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए।

 जोश हेजलवुड बने प्लेयर ऑफ द मैच

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर राजस्थान को मैच जीतने से रोक दिया। वह हैट्रिक लेने से चूक गए।

बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने 4 और क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में ये छठी जीत है

RR के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी|

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि वैभव 12 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 49 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए।

राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 10 गेंद में 22 रन बनाए। नितीश राणा ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। शिमरन हेटमायर 8 गेंद में 11 रन ही बना सके। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 और जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले आउट हुए। शुभम दुबे 12 रन ही बना सके। हसरंगा ने एक रन बनाया। तुषार और फारूकी दो रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत|रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत|

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सात विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन